बालूमाथ (लातेहार)। थाना क्षेत्र के धांधू निवासी समाजसेवी सह भू-मापक अमीन एवं विहंगम योग संस्थान के सक्रिय कार्यकर्ता भंडारी भगत का सोमवार प्रातः निधन हो गया. वे काफी लंबे समय से बीमारी से पीड़ित थे. सोमवार की सुबह उनकी तबीयत बिगड़ी. परिजन आनन फानन में बालूमाथ समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे. जहां उपचार के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके निधन की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है. भंडारी भगत की पुत्री कुआंरी भगवती वर्तमान में धांधू पंचायत की मुखिया है. उनके पुत्र मुकेश भगत गारू प्रखंड में बतौर प्रभारी कृषि पदाधिकारी कार्यरत हैं. भंडारी भगत के निधन की सूचना मिलते ही परिजनों के साथ-साथ उनके शुभचिंतकों, समाजसेवियों और ग्रामीणों का उनके आवास पर तांता लग गया. लोग नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. भंडारी भगत अपने सरल स्वभाव, सामाजिक कार्यों में सक्रिय सहभागिता और योग के प्रचार-प्रसार के लिए जाने जाते थे. अभिजीत ग्रुप में बतौर अमीन उन्होंने अपनी सेवाएं दी थी. उनके योगदान को क्षेत्र के लोग लंबे समय तक याद रखेंगे. परिजनों के द्वारा बताया गया कि उनका अंतिम संस्कार सोमवार को धांधू गांव में आदिवासी रीति-रिवाजों के साथ किया जाएगा.