लातेहार। जिला मुख्यालय से सटे गांवों में पिछले मंगलवार से एक पागल कुत्ते ने आतंक मचा रखा है। सदर प्रखंड के हुंडरू, मोंगर एवं घुटवा समेत कई ग्रामीण क्षेत्र में इस पागल कुत्ते ने आतंक से लोगों की जान पर बन आई है। मंगलवार को उस कुत्ते ने तकरीबन 35 लोगों को काटा है। कल शाम 5:00 बजे से बुधवार की सुबह तक पागल कुत्ते के शिकार लोगों का आना सदर अस्पताल में जारी रहा। इसमें महिला, बच्चे और बुजुर्ग शामिल हैं। बुधवार को गंभीर रूप से जख्मी लोगों को परिजन सदर अस्पताल उपाध्यक्ष डॉ अखिलेश्वर प्रसाद से मुलाकात की। इस दौरान डॉक्टर प्रसाद ने इन लोगों की जांच कर 8 से 10 लोगों को रांची सदर अस्पताल रेफर किया.
पूछे जाने पर डॉक्टर प्रसाद ने बताया कि डॉग बाइट के लोगों को एंटी रेबीज का पहला डोज सदर अस्पताल में देकर उनका प्राथमिक उपचार किया गया. उन्हें शेष वैक्सीन और अन्य दवाइयां लेने की सलाह दी गई है। लेकिन गले से ऊपर या चेहरे में अथवा गंभीर रूप से कुत्ते के द्वारा काटे गए लोगों को आज सरकारी एंबुलेंस से रांची सदर अस्पताल भेजा गया है। ऐसे लोगों में 24 से 48 घंटे के अंदर रेबीज होने की संभावना होती है। वहां पर उन्हें एक सिंगल डोज दिया जाएगा। इन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में एंटी रेबीज की पर्याप्त वैक्सीन उपलब्ध है। बता दें कि पागल कुत्ते का आतंक रुका नहीं है। पागल कुत्ते ने बुधवार को भी मोंगर के कई लोगों को काटा है। स्थानीय लोगों ने पागल कुत्ते का कोई उपाय करने की मांग प्रशासन से की है।