बालूमाथ (लातेहार)। रविवार को जिले के बारियातू प्रखंड में भाजपा के तत्वावधान में समीक्षा सह आभार सभा का आयोजन किया गया. बारियातू स्टेडियम में आयोजित इस आभार सभा में लातेहार के भाजपा विधायक प्रकाश राम ने कहा कि जनता के आशीर्वाद व कार्यकर्ताओं के दिन रात की कड़ी मेहनत के बदौलत वे विधायक बने हैं.
Advertisement
उन्होने कहा कि क्षेत्र की जनता व कार्यकर्ताओं के आकांक्षाओं पर शत प्रतिशत खरा उतरने का प्रयास करूंगा. कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह चुनाव विपरीत परस्थितियों में लड़ी गई. जहां एक तरफ सारे पूंजीपति, पैसेवाले, कोयला और पत्थर माफिया पूरा जी-जान से मुझे शिकस्त देने में जुटे थे, वहीं भाजपा के कार्यकर्ता चट्टान की तरह इनका सामना करके विजय दिलाया. भले ही कम अंतर से चुनाव जीता हूं, लेकिन इस जीत के अलग मायने हैं.
Advertisement
उन्होंने कहा कि क्षेत्र का समुचित विकास मेरी प्राथमिकता में है. इससे पूर्व प्रकाश राम का स्वागत अंग वस्त्र एवं माला पहनकर किया गया. मौके पर मंडल अध्यक्ष लव कुमार सिंह, ओबीसी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष देवनंदन प्रसाद, अनिल प्रसाद, किशोर प्रसाद, बालदेव प्रसाद, योगेंद्र भोक्ता, सोनू प्रजापति मंडल महामंत्री सत्येंद्र सिंह, नीलू शर्मा तथा काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.