


इसी के तहत 15 जनवरी को जिले के मनिका थाना क्षेत्र के डोकी पंचायत के ग्राम सेलदाग से सटे विभिन्न जगहों पर कुल करीब तीन एकड़ वन भूमि में लगे अवैध पोस्ता व अफीम की खेती को ट्रैक्टर के सहयोग से विनष्ट किया गया. पुलिस उन लोगों की तलाश कर रही है, जिन्होंने अफीम की अवैध खेती की है.
बता दें कि लातेहार पुलिस के द्वारा अवैध अफीम की खेती को रोकने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. ग्रामीणों को अवैध अफीम की खेती के दुष्परिणाम और कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी जा रही है. पंचायत के त्रिस्तरीय जनप्रतिनिधियों से अवैध रूप से अफीम की खेती करने वालों को चिन्हित करने और नजदीकी थाना को सूचित करने वालों की जानकारी देने नजदीकी थाना में देने की अपील को गई है. 