31 जनवरी को मनायी जायेगी कर्पूरी ठाकुर की जयंती

लातेहार। आगामी 31 जनवरी को जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनायी जायेगी. इस अवसर पर जिले के चंदवा प्रखंड मुख्यालय के होटल बालाजी में जयंती कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. आयोजन की तैयारी एवं कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करने के लिए नाई समाज की एक बैठक चंदवा प्रखंड अध्यक्ष अरूण कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में एक बैठक वन विश्रामागार में आयोजित किया गया.
कार्यक्रम को आकर्षक बनाने के लिए बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत करने का निर्णय लिया गया. बैठक में समाज की एकता और कार्यक्रम की गरिमा बनाए रखने के उद्देश्य से 31 जनवरी को चंदवा प्रखंड क्षेत्र में नाई समाज की सभी सैलून दुकानें पूर्णतः बंद रखने का निर्णय लिया गया. बैठक में यह स्पष्ट किया गया कि यदि उक्त दिन कोई सैलून दुकान खुली पाई जाती है तो संबंधित व्यक्ति पर समाज के द्वारा जुर्माना लगाया जाएगा. जुर्माने की पूरी राशि कर्पूरी जयंती समारोह के आयोजन में खर्च की जाएगी. इस निर्णय को सख्ती से लागू करने पर सभी उपस्थित लोगों ने सहमति जताई.
बैठक के दौरान कर्पूरी जयंती समारोह की संपूर्ण रूपरेखा तैयार की गई तथा अलग-अलग कार्यों के लिए जिम्मेदारियां भी सौंपी गईं, बैठक की अध्यक्षता राजेंद्र ठाकुर और मंच संचालन चंदवा प्रखंड अध्यक्ष अरुण ठाकुर ने किया. बैठक में जिला उपाध्यक्ष विनोद ठाकुर, जिला मीडिया प्रभारी प्रदीप ठाकुर, प्रखंड उपाध्यक्ष उपेंद्र ठाकुर, कोषाअध्यक्ष राजू ठाकुर, उपकोषाध्यक्ष इंद्रदेव ठाकुर, सचिव राजदेव ठाकुर, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष दुर्गा ठाकुर, रविंद्र ठाकुर, रवि पांडुरंगा, नीलकंठ ठाकुर, मनोज ठाकुर, रामचंद्र ठाकुर, सुनील ठाकुर, निरंजन ठाकुर, द्वारिका ठाकुर, प्रभु ठाकुर, रूपेश ठाकुर, विकास ठाकुर, भोला ठाकुर समेत समाज के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. 



