dps 1 b
latehar-tuiris
carnival 1
RPD NEW NEW
shubh RCC
khushi RCC
बालुमाथराज्‍य

पहली पत्‍नी की शव को छोड़कर मुखिया दंपति गायब

बालूमाथ (लातेहार)। मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आयी है. दरअसल, प्रखंड क्षेत्र के धाधू पंचायत के मुखिया के पति रामवृक्ष उरांव की पहली पत्नी का देहांत उसके मायके जोबिया में हो गयी. निधन के बाद मायके वाले शव को ले कर मुखिया पति के गांव खरटीया पहुंचे और उसका अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी करने की मांग करने लगे. पहली पत्‍नी की मायकेे वालों को वहां देख कर धाधु मुखिया व उसके पति रामवृक्ष उरांव घर में ताला लगाकर दूसरे जगह चले गये. समाचार लिखे जाने तक मायके वाले शव के साथ दरवाजे पर जमे हुए थे. सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन गांव पहुंच गई है.  भीम आर्मी महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष अनीता देवी भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ धाधू के खरटीया गांव पहुंचकर शव के साथ प्रदर्शन किया. आजसू प्रखंड अध्यक्ष सह सरना समिति प्रखंड सचिव शंकर उरांव ने कहा यह बहुत ही निंदनीय घटना है. पुलिस प्रशासन को मुखिया पति के ऊपर कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए. आज अपने पत्नी को अपनाने से इंकार किया जा रहा है. पहली पत्नी से बच्चे भी हैं. बताया जाता है कि कुछ साल पहले मुखिया पति रामवृक्ष उरांव ने पहली पत्‍नी को बेघर कर दिया था. स्थानीय लोगों का कहना है कि मुखिया पति जब तक नहीं आएंगे तब तक शव को रखकर धरने पर बैठें रहेंगे.

Kamrul Aarfee

संवाददाता, बालुमाथ, लातेहार

Kamrul Aarfee

संवाददाता, बालुमाथ, लातेहार

Related Articles

Back to top button