राज्य
पुलिस व जेजेएमपी उग्रवादियों के मुठभेड़ में एक उग्रवादी घायल
लातेहार। मंगलवार की रात लातेहार और लोहरदगा जिला के सीमा पर सेमरखाड़ गांव के जंगल में पुलिस और जेजेएमपी उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ की खबर है. इसमें जेजेएमपी का एक उग्रवादी घायल हुआ है उसके पैर में गोली लगी है. सदर अस्पताल में उसका इलाज कर रिम्स रेफर कर दिया गया है.


