मनिका
फोरलेन सड़क निर्माण के पुल साईट पर गोलीबारी में साईट इंजीनियर को लगी गोली
मनिका थाना क्षेत्र के दुमुहान पुल के पास घटी घटना


लातेहार। मनिका थाना क्षेत्र के दोमुहान नदी के पास बन रहे फोरलेन सड़क के पुल निर्माण साइट पर अज्ञात अपराधियों ने बुधवार को दिन दहाड़े गोलीबारी है. अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस गोलीबारी में किस उग्रवादी संगठन या आपराधिक गिरोह का हाथ है. इस गोलीबारी में साइट इंजीनियर दीपांकर को पैर में गोली लगी है.


