LPS
alisha
मनिका

सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक बच्‍ची गंभीर

अन्‍य घायलों का सदर अस्‍पताल में किया जा रहा है इलाज

लातेहार। शुक्रवार की सुबह एक सड़क दुर्घटना में एक व्‍यक्ति की मौत हो गयी. इस घटना में एक बच्‍ची गंभीर रूप से घायल है. उसके अलावा अन्‍य चार भी घायल है. घटना शुक्रवार की सुबह एनएच-75 पर बकोरिया ग्राम के पास की है. घायलों को तकरीबन साढ़े पांच बजे सदर अस्‍पताल, लातेहार लाया गया.

विज्ञापन

जानकारी के अनुसार एक पीक-अप वैन में सवार हो कर उक्‍त लोग लेस्‍लीगंज में आयोजित एक उर्स कार्यक्रम में भाग ले कर लातेहार जिले के मनिका थाना क्षेत्र के रेवत कला गांव लौट रहे थे. इसी दौरान बकोरिया गांव के पास पीक-अप वैन की टक्‍कर एक ट्रक से हो गयी.

विज्ञापन

घटना सुबह तकरीबन चार बजे की है. इस घटना में मजहर खान नामक एक युवक की मौत घटना स्‍थल पर ही हो गयी. जबकि एक बच्‍ची सुहाना परवीन (8) समेंत चार लोग घायलों को स्‍थानीय लोगों की मदद से लातेहार सदर अस्‍पताल लाया गया.

विज्ञापन

घायलों में रानी परवीन (13), गफ्फार (30), असबीना बीबी (38), जुलेखा बीबी (50) का नाम शामिल है. गंभीर रूप से घायल सुहाना परवीन को रांची के रिम्‍स रेफर कर दिया गया है. डा अरूण ने घायलों का इलाज किया.

विज्ञापन

विज्ञापन

आज की खबरें आज ही
विज्ञापन के लिए संपर्क करें
9471504230/9334804555
Shubham Sanwad

Related Articles

Back to top button