
लातेहार। जिले के मनिका थाना क्षेत्र के बरवैया कला ग्राम निवासियो ने गांव में स्थापित पुलिस पिकेट को नहीं हटाने की मांग की है. इस संबंध में जान्हो पंचायत मुखिया बहादुर उरांव के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीण 27 जनवरी को पुलिस अधीक्ष कार्यालय पहुंच कर पुलिस अधीक्षक को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा है.
ज्ञापन में ग्रामीणो ने बताया है कि बरवैया कला एक अति नक्सल प्रभावित इलाका है. यहां दशकों तक उग्रवादी संगठनों का बोलबाला रहा है. पुलिस प्रशासन के द्वारा यहां वर्ष 2018 में पुलिस पिकेट की स्थापना की गयी थी.
Advertisement
