LPS
alisha
मनिकाराज्‍य

ग्रामीणों ने कहा पुलिस पिकेट हटने से बढ़ेगी परेशानी

पुलिस अधीक्षक को सौंपा गया ज्ञापन

लातेहार। जिले के मनिका थाना क्षेत्र के बरवैया कला ग्राम निवासियो ने गांव में स्‍थापित पुलिस पिकेट को नहीं हटाने की मांग की है. इस संबंध में जान्‍हो पंचायत मुखिया बहादुर उरांव के नेतृत्‍व में दर्जनों ग्रामीण 27 जनवरी को पुलिस अधीक्ष कार्यालय पहुंच कर पुलिस अधीक्षक को संबोधित एक  ज्ञापन सौंपा है.

ज्ञापन में ग्रामीणो ने बताया है कि बरवैया कला एक अति नक्‍सल प्रभावित इलाका है. यहां दशकों तक उग्रवादी संगठनों का बोलबाला रहा है. पुलिस प्रशासन के द्वारा यहां वर्ष 2018 में पुलिस पिकेट की स्‍थापना की गयी थी.

Advertisement

Advertisement

उसके बाद से क्षेत्र में उग्रवादी संगठनों का प्रभाव कम हुआ था और क्षेत्र में शांति बहाल हुई थी. लेकिन अब अचानक पिछले 25 जनवरी से पुलिस पिकेट को खाली करना शुरू कर दिया गया है. ग्रामीणों ने ज्ञापन में कहा कि पुलिस पिकेट हटने से ग्रामीणो में एक बार फिर से उग्रवादी संगठनों का भय सताने लगा है.

Advertisement

उन्‍होने कहा क‍ि अब उन्‍हें उग्रवादियों के भय से गांव से पलायन करना होगा. आगे कहा कि बरवैयाकला में अधिकांश लोग व्‍यवसायी तबके से आते हैं. पुलिस पिकेट के हट जाने से उन्‍हें आशंका है कि उग्रवादी पुन: गांव में प्रवेश करेगें और ग्रामीणों का आतंकित करेगें, उन्‍हें खाना बनाने व रहने की व्‍यवस्‍था आदि कार्य करा कर ग्रामीणों को परेशान करेगें.

Advertisement

ऐसी स्थिति में उनके समक्ष सांप-छूछूंदर की स्थिति‍ हो जायेगी और लोगों का जीना दूभर हो जायेगा. ग्रामीणों ने कहा कि वे किसी प्रकार अपना कारोबार चला कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं. ग्रामीणों ने बरवैया कला में पुलिस पिकेट को यथावत रखने की मांग की.

Advertisement

Shubham Sanwad

Related Articles

Back to top button