बालुमाथ
बालुमाथ मे खुला 10 वां पेट्रोल पंप
10 वां पेट्रोल पंप की शुरुआत क्षेत्र की प्रगति की निशानी: जिप उपाध्यक्ष
लातेहार। जिले के बालूमाथ प्रखंड में सोमवार को 10 वें पेट्रोल पंंप का शुभारंभ हुआ. उदघाटन करते हुए जिला परिषद उपाध्यक्ष अनिता देवी ने कहा कि बालुमाथ जैसे क्षेत्र में 10 वें पेट्रोल पंप की शुरूआत क्षेत्र की प्रगति की निशानी है.
विज्ञापन








