lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
लातेहार

एसजेजेएम के दो अपराधी गिरफ्तार

ग्रामीणों की पिटायी से हुई थी एक की मौत

लातेहार। पुलिस ने ,एसजेजेएम संगठन के दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने यहां आयोजित एक प्रेस वार्ता में बताया कि अफवाहन सूचना मिली थी कि एसजेजेएम संगठन का सुप्रीमो किशोर नायक अपने आठ साथियों के साथ चंदवा के सेरक व कीताडीह में संचालित ईंट भठ्ठा में घुस कर उसके मालिक को लेवी के लिए धमकी दे रहे हैं.

विज्ञापन

वे लोग उन पर गोलियां भी चलायी है और वहां लूटपाट भी कर रहे हैं. इस सूचना पर एसडीपीओ अरविंद कुमार एवं पुलिस निरीक्षक चंदवा रणधीर कुमार के द्वारा त्‍वरित कार्रवाई करते हुए परस सिंह (41) लाली मनिका और अरविंद भुईंया, रजवार बालुमाथ नामक दो अपराधियों को पकड़ लिया गया. जबकि एसजेजेएम संगठन का सुप्रीमो किशोर नायक उर्फ अभय नायक भागने के क्रम में गोली चलायी.

विज्ञापन

इससे ग्रामीण उत्तेजित हो गये और अपना बचाव करते हुए उसके साथ मारपीट की. बाद में उसे किशोर नायक को जख्‍मी हालत में चंदवा अस्‍पताल लाया गया. यहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी.

विज्ञापन

गिरफ्तार अपराधियों के निशानदेही पर एक 7्65 एमएम का पिस्‍तौल, दो मैगजीन, नौ जिंदा गोली,  तीन मोबाइल और एक मोटरसाइकिल (जेएच 01सीपी- 7954 बरामद किया गया है. छापामारी में चंदवा थाना के पुअनि‍ रविंद कुमार सिंह व किशोर मुंडा, सअनि सरोज कुमार सिंह व कुमार छत्रपाल शामिल थे.

विज्ञापन

Advertisement

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button