cele n
SS SUPERMART 4 x6
parween
Lat
carnival 1
lps 1
alisha 1
rachna
RPD NEW NEW
mahi
राज्‍यलातेहार

श्रद्धा भक्ति और विश्‍वास का प्रतीक है लातेहार का श्री वैष्‍णव दुर्गा मंदिर

ASHISH TAGORE 

लातेहार। श्री वैष्‍णव दुर्गा मंदिर का 31 वां वार्षिकोत्‍सव 10 फरवरी को मनाया जायेगा. 31 वें वार्षिकोत्‍सव का तीन दिवसीय कार्यक्रम पिछले आठ फरवरी को कलश यात्रा से प्रारंभ हो चुका है. नौ फरवरी को दुर्गा सप्‍तशति का पाठ किया जा रहा है और 10 फरवरी को नौ कन्‍या पूजन के बाद भंडारा और रात्रि में भगवती जागरण का आयोजन किया जायेगा.

विज्ञापन

गलत नहीं होगा कि शहर का श्री वैष्णव मंदिर न सिर्फ लातेहार वरन आसपास के क्षेत्रों के श्रद्धालुओं के लिए आस्था व विश्वास का प्रतीक है. दूर-दूर से लोग यहां आते हैं मां का दर्शन करते हैं. माता के चरणों में माथा टेक कर सुख व समृद्धि की कामना करते हैं. यही नहीं श्री वैष्णव दुर्गा मंदिर सांप्रदायिक सौहार्द की भी मिसाल है. जब साल 1992 में इस मंदिर का निर्माण कराया जा रहा था तो मंदिर निर्माण समिति का अध्यक्ष अ​भिनंदन प्रसाद एवं मुस्लिम समुदाय के मो शफीक (अब स्वर्गीय) को मंदिर निर्माण समिति का उपाध्यक्ष बनाया गया था.

oplus_131106

विज्ञापन 

पहले यहां तालाब था

श्री वैष्‍णव दुर्गा मंदिर के सचिव आशीष टैगोर ने बातचीत करते हुुए बताया कि आज जिस स्थान पर श्री वैष्णव दुर्गा मंदिर है, वहां एक बड़ा सा तालाब हुआ करता था. तालाब के पास आजादी के पहले से ही दुर्गा पूजा होता था. बाद में साल 1948 को तालाब के एक हिस्से को भर कर देवी मंडप का निर्माण कराया गया था. उसके बाद से लगातार देवी मंडप में माता दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की जाती थी.

विज्ञापन 

बाद में एक सामुहिक बैठक कर यहां एक मंदिर निर्माण कराने का निर्णय लिया गया. वर्ष 1992 में यहां मंदिर निर्माण का कार्य शुरू किया गया. दो वर्ष बाद वर्ष 1994 में माघ मास की त्रयोदशी, शुल्क पक्ष को मंदिर में जयपुर, राजस्‍थान से माता वैष्णव दुर्गा की प्रतिमा मंगा कर स्थापित की गयी. तब से माघ मास की त्रयोदशी, शुल्क पक्ष की तिथि को मंदिर का तीन दिवसीय स्थापना दिवस मनाया जाता है. कहते हैं कहते हैं कि मंदिर में स्थापित माता की प्रतिमा अद्वितीय है.

विज्ञापन 

स्थापना दिवस कार्यक्रम में तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष इंदर सिंह नामधारी व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा तक भाग ले चुके हैं. रात्रि जागरण में कानपुर, पंजाब, दिल्‍ली एवं टी सीरिज के कई कलाकार भाग ले चुके हैं.

विज्ञापन 

आज की खबरें आज ही
विज्ञापन के लिए संपर्क करें
9471504230/9334804555

विधायक बैद्यनाथ राम ने बनवाया था विवाह मंडप

झारखंड अलग होने के बाद जब बैद्यनाथ राम विधायक बने तो उन्होंने अपने विधायक कोटे की राशि से मंदिर परिसर में एक विशाल विवाह मंडप का निर्माण कराया. बैद्यनाथ राम ने विधायकी के अपने दूसरे कार्यकाल में भी विवाह मंडप के उपर एक हॉल एवं सात कमरों का निर्माण कराया. आज मंदिर परिसर में प्रतिवर्ष दर्जनों शादियां व अन्य कार्यक्रम होते हैं.

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button