बालुमाथ
15 लाभुकों के बीच 75 बकरा व बकरियां वितरित
बालूमाथ। प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार को 15 लाभुकों के बीच 75 बकरा एवं बकरियों का वितरण किया गया. जिला परिषद सदस्य प्रियंका देवी व पशुपालन विभाग की डॉ नीलिमा तिर्की ने लाभुकों के बीच बकरा व बकरियों का वितरण किया.
