राज्य
सांसद ने अंडर-19 क्रिकेट टीम के खिलाडि़यों को स्टेट चैंपियन बनने पर सम्मानित किया
MP honored players of Under-19 cricket team for becoming state champions
लातेहार। जिला क्रिकेट अंडर 19 आयु वर्ग के खिलाड़ियों ने पूरे राज्य मे चैम्पियन होने का गौरव प्राप्त किया गया है. अंडर 19 टीम के खिलाड़ियो के सम्मान मे शनिवार को जिला खेल स्टेडियम मे सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.
Advertisement
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चतरा सांसद कालीचरण सिंह ने कहा कि जिले के खिलाड़ियो ने बेहतर प्रदर्शन कर अंडर 19 ग्रुप मे विजेता बना है जिसके लिए सभी खिलाड़ी बधाई के पात्र है. उन्होंने कहा कि खेल के क्षेत्र मे भी काफी संभावनाएं है. जिससे बेहतर कैरियर बनाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि जिले के क्रिकेट के विकास को लेकर हर संभव मदद के लिए हमेशा तत्पर हूं.
Advertisement
उन्होंने कहा कि राज्य भर मे अंडर 19 की टीम के खिलाड़ियो ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया और विजेता बना है जिसमे सभी का योगदान है. कार्यक्रम को जिप अध्यक्ष पूनम देवी व जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने भी संबोधित किया.
Advertisement
इसके पूर्व संघ के अध्यक्ष पंकज सिंह, वरीय उपाध्यक्ष चंद्रप्रकाश सिंह, उपाध्यक्ष विष्णु गुप्ता व सुरेंद्र प्रसाद, संयुक्त सचिव प्रकाश कुमार व कमिटी सदस्य शैलेश कुमार ने सभी अतिथियो को पौधा देकर स्वागत किया. स्वागत कर्यक्रम के बाद सभी अतिथियो ने विजेता खिलाड़ियो का माला पहना कर स्वागत किया.
Advertisement
इसके बाद झारखंड स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा मिली नगद राशि सभी खिलाड़ियो के बीच वितरण किया. कार्यक्रम की अघ्यक्षता संघ के अघ्यक्ष पंकज सिंह व संचालन सचिव अमलेश सिंह ने किया.
Advertisement
मौके पर चतरा जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष विनय कुमार सिंह, असीम कुमार बाग, जय कुमार सिंह, रामदेव सिंह, मनोज प्रसाद, आंनद सिंह, संतोष पांडेय, लाल आशिष नाथ शाहदेव, मिलन शुक्ला, नागमणी कुमार, आशिष गुप्ता, प्रमोद प्रसाद, नीरज सिंह, अनुप कुमार, विरेंद्र प्रसाद, डा चंदन समेत काफी संख्या मे खिलाड़ी उप्सथित थे.

विज्ञापन के लिए संपर्क करें
9471504230/9334804555



