महुआडांड़
लातेहार। जंगल से भाग कर आये एक कोटरे (हिरण का बच्चा) का रेस्क्यू किया गया. भागने के क्रम मे वह एक कुंए में गिर गया था. घटना महुआडांड़ प्रखंड के ग्राम हामी की है. यहां वीरेंद्र कुजूर के कुएं में जंंगल से भाग कर आया एक कोटरा गिर गया था.
