बालुमाथ
लातेहार। असमाजिक तत्वों की पीटायी से एक वृद्ध की मौत हो गयी. घटना मंगलवार की है. बुधवार को उसकी मौत के बाद परिजन व ग्रामीणो ने सड़क जाम कर दिया है. घटना बालूमाथ थाना क्षेत्र के गेरेंजा ग्राम की है. यहां असमाजिक तत्वों ने बारियातू थाना क्षेत्र के हेसला ग्राम निवासी सुकरा उरांव (55) पिता स्व जौरा उरांव की जम कर मारपीट की थी.
