बालुमाथ
दर्जन भर पेट्रोल पंप का होना क्षेत्र की समृद्धि का परिचायक: प्रकाश राम.
लातेहार। विधायक प्रकाश राम ने विधानसभा क्षेत्र के बालुमाथ प्रखंड मे रेलवे स्टेशन के समीप बसिया में भारत पैट्रोलियम के मां उग्रतारा फ्यूल सेंटर का उदघाटन किया. इस मौके पर उन्होने फीता काटा और नारियल फोड़ कर पेट्रोल पंप का उदघाटन किया.
