महुआडांड़
केंद्रीय जनसंघर्ष समिति चार को करेगी विरोध प्रदर्शन, जुलूस भी निकलेगी
नीलगायों को महुआडांड़ के जंगल में छोड़ने के सरकार के फैसले पर किया जा रहा है यह आंदोलन
लातेहार। केंद्रीय जनसंघर्ष समिति, महुआडांड़ आगामी चार मार्च 2025 को विरोध प्रदर्शन व जुलूस निकालेगी. यह विरोध प्रदर्शन वन विभाग के द्वारा महुआडांड़ के जंगलों में नीलगायों को भेजने के फैसले के खिलाफ किया जायेगा.


