
Latehar: झामुमो के लातेहार जिला अध्यक्ष लाल मोती नाथ शाहदेव ने झारखंड में एक बार फिर गठबंधन की सरकार बनने का दावा किया है. उन्होने यह भी कहा कि लातेहार विधानसभा क्षेत्र से गठबंधन के झामुमो प्रत्याशी बैद्यनाथ राम व मनिका विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र सिंह की जीत पक्की है. शाहदेव ने कहा कि प्रदेश की जनता ने हेमंत सोरेन सरकार के कार्यों पर पूरा भरोसा जताया है. सरकार के द्वारा चलायी गयी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को मिला है, इस कारण प्रदेश की जनता एक बार फिर गठबंधन की सरकार व हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री बनाना चाहती है.




