महुआडांड़
होली त्योहार को लेकर डीएसपी के नेतृत्व में निकला फ्लैग मार्च


महुआडांड़ (लातेहार)। प्रखंड में होली त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है. गुरूवार को डीएसपी शिवपूजन बहेलिया के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया. इस दौरान सीओ सह बीडीओ संतोष बैठा भी मौजूद थे. यह फ्लैग मार्च थाना से प्रारंभ हुआ.
उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की. संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने को कहा. फ्लैग मार्च में थाना प्रभारी इन्द्रदेव राजवार एवं पुलिस जवान और आईआरबी के जवान शामिल थे.