cele n
SS SUPERMART 4 x6
parween
Lat
carnival 1
lps 1
alisha 1
rachna
RPD NEW NEW
mahi
बालुमाथ

बालूमाथ में सरहुल महोत्सव धूमधाम से संपन्न,मांदर नगाड़े के थाप पर थिरके लोग

आपसी भाईचारा का संदेश देता है सरहुल: एसडीपीओ.

बालूमाथ (लातेहार)।  बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय स्थित दिवाकर नगर के सरना भवन परिसर में मंगलवार को प्रकृति पर्व सरहुल महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पहुंचे जिला परिषद उपाध्यक्ष अनीता देवी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विनोद रवानी, समाजसेवी सह कांग्रेस नेता बबन सिंह , पुलिस निरीक्षक प्रमानंद बिरूवा,थाना प्रभारी अमरेन्द्र कुमार, आयोजन समिति के अध्यक्ष ऐश्वर्या उरांव, सीओ विजय कुमार, बीडीओ सोमा उरांव, झामुमो जिला कोषाध्यक्ष मनोज यादव, 20 सुत्री प्रखंड अध्यक्ष नागदेव उरांव, प्रखंड प्रमुख ममता देवी,बलियापुर धनबाद के अंचलाधिकारी कोमर बालूमाथ निवासी प्रवीण सिंह, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप गंझू,रिना उरांव, प्रेम प्रसाद गुप्ता व मो इमरान मौजूद रहे.

विज्ञापन

जिप उपाध्यक्ष ने कहा कि यह पर्व आपसी भाईचारा को बढ़ावा देती है. प्राकृतिक की रक्षा करने का सीख देती है. एसडीपीओ ने कहा कि हमें अपनी संस्कृति को बचाना चाहिए. हर त्यौहार भाईचारा का संदेश देता है. आदिवासी समाज के लोगों ने प्रकृति को बचाने का संकल्प लिया है. सरना स्थल पर धर्मअगुआ सह पड़हा राजा प्रभु दयाल उरांव व धनराज पाहन ने संयुक्त रूप से प्रकृति की पारंपारिक विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गयी. .सरना भवन परिसर में प्रखंड के विभिन्न खोड़हा दल के आदिवासी रितीरिवाज के अनुसार मांदर नगाड़ा ढोल के थाप पर नृत्य करते पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हुए.

विज्ञापन

सरना भवन परिसर से सभी खोड़हा दल अलग अलग दल में बंट कर शोभायात्रा निकाला. आनंद के इस उत्सव में शामिल हर सरना धर्मालंबी मगन रहे. इस मौके पर ग्राम प्रधान भुनेश्वर साव,प्रीतलाल यादव,दीपक यादव,शमसूल खान, औरंगजेब ख़ान सहित कई लोग मौजूद रहे. कार्यक्रम को सफल बनाने में पूजा समिति के प्रखंड अध्यक्ष ईश्वर उरांव,सचिव सुधू उरांव,सुरेश उराँव,रामलाल भगत,संतोष उरांव,प्रेम भोक्ता,परमेश्वर उरांव,रूपेश उरांव, कामेश्वर उरांव सहित समाज के कई लोगों का कार्यक्रम अहम योगदान रहा.

विज्ञापन

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button