बालुमाथ
बालूमाथ में सरहुल महोत्सव धूमधाम से संपन्न,मांदर नगाड़े के थाप पर थिरके लोग
आपसी भाईचारा का संदेश देता है सरहुल: एसडीपीओ.


बालूमाथ (लातेहार)। बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय स्थित दिवाकर नगर के सरना भवन परिसर में मंगलवार को प्रकृति पर्व सरहुल महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पहुंचे जिला परिषद उपाध्यक्ष अनीता देवी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विनोद रवानी, समाजसेवी सह कांग्रेस नेता बबन सिंह , पुलिस निरीक्षक प्रमानंद बिरूवा,थाना प्रभारी अमरेन्द्र कुमार, आयोजन समिति के अध्यक्ष ऐश्वर्या उरांव, सीओ विजय कुमार, बीडीओ सोमा उरांव, झामुमो जिला कोषाध्यक्ष मनोज यादव, 20 सुत्री प्रखंड अध्यक्ष नागदेव उरांव, प्रखंड प्रमुख ममता देवी,बलियापुर धनबाद के अंचलाधिकारी कोमर बालूमाथ निवासी प्रवीण सिंह, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप गंझू,रिना उरांव, प्रेम प्रसाद गुप्ता व मो इमरान मौजूद रहे.

