राज्य
सुनील साहू बने तेली साहू समाज संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष

लातेहार। तेली साहू समाज संघर्ष समिति का राष्ट्रीय अध्यक्ष झारखंड के सुनील साहू को बनाया गया है. श्री साहू को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये जाने पर तेली समाज एवं अन्य लोगों में हर्ष है. लोगों ने उन्हें बधाई दी है. बधाई देते हुए जिले के वरिष्ठ समाजसेवी राजू रंजन प्रसाद ने कहा कि श्री साहू ने समाज की समस्याओं को प्रमुखता से उठायी है.
Advertisement





