लातेहार के दो युवकों की छत्तीसगढ़ में सड़क दुर्घटना में मौत
कमरूल आरफी (बालूमाथ)
Latehar: रविवार की देर रात छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में हुई सड़क दुर्घटना में लातेहार के दो युवकों की मौत हो गई है. मृतकों की पहचान बालूमाथ थाना क्षेत्र के मासियातु निवासी मो अंजर एवं चंदवा थाना क्षेत्र के सेरक निवासी सुरेश उरांव के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार दोनों युवक पिकअप लेकर छत्तीसगढ़ जा रहे थे. इसी क्रम में छत्तीसगढ़ के रायगढ़ के समीप पिकअप एक ट्रेलर के चपेट में आ गई. इसमें पिकअप वाहन चालक बालूमाथ मो अंजर एवं सुरेश उरांव की मौके पर ही मौत हो गई.
Advertisement
खबर पाकर गांव में सन्नाटा छा गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. दोनों मृतक के गांव वालों ने बताया कि मो अंजर एवं सुरेश उरांव मेहनती एवं प्रतिभाशाली थे. उनके असामयिक निधन से दोनों युवाओं के गांव वाले शोकाकुल हैं.
Advertisement
पंचायत के पूर्व उप मुखिया मो नौशाद ने बताया कि मो अंजर का मिट्टी मंजिल मंगलवार को सुबह मासियातु कब्रिस्तान में किया जाएगा.





