cele n
SS SUPERMART 4 x6
parween
Lat
carnival 1
lps 1
alisha 1
rachna
RPD NEW NEW
mahi
राज्‍य

एसओई के कक्षा 11 वीं में नामांकन के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 तक

लातेहार। जिला मुख्‍यमंत्री उत्‍कृष्‍ट विद्यालय, (एसओई) लातेहार में कक्षा 11 वीं में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 अप्रैल तक निर्धारित है. इस आशय की जानकारी विद्यालय की प्राचार्य तृप्ति भारती ने दी. उन्‍होने बताया कि प्रवेश परीक्षा छह मई को आयोजित किया जायेगा. परीक्षा के लिए एडमीट कार्ड 29 अप्रैल से डाउनलोड किये जा सकेगें.

Advertisement

विद्यालय की प्राचार्य तृप्ति भारती

श्रीमती भारती ने बताया कि विद्यालय में कला, वाणिज्‍य व विज्ञान तीनो संकाय में नामांकन लिये जायेगें. उन्‍होने बताया कि कला संकाय में  इतिहास, हिंदी, संस्‍कृत व अंंग्रेजी विषय क पीजीटी व भूगोल के पीटीवाई उपलब्‍ध हैं. जबकि विज्ञान संकाय में फिजिक्‍स, कैमिस्‍ट्री, मैथ, जीव विज्ञान व वाणिज्‍य में वाणिज्‍य के पीजीटी उपलब्‍ध हैं. जबकि वोकेशनल ट्रेड में मल्टीमीडिया, बीएब्‍ल्‍यू, टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी व आईटी उपलब्‍ध हैं. इसके अलावा विद्यालय में तीन विज्ञान लैब, लैंग्वेज लैब, लाइब्रेरी, स्‍पोर्टस, स्‍मार्ट क्‍लासेस व वाइफाई आ‍दि सुविधायें मौजूद हैं. अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 8210654604 और 9955024455 पर संपर्क किया जा सकता है.

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button