राज्य
एनएचएआई की लापरवाहियों से होती है दुर्घटनायें: अमीत पांडेय


लातेहार। आजसू पार्टी, लातेहार के जिला अध्यक्ष अमीत कुमार पांडेय ने कहा कि एनएचएआई की लापरवाही के कारण बीते शुक्रवार की शाम एक सड़क दुर्घटना में लातेहार थाना क्षेत्र के गोवा गांव की महिला की दर्दनाक मौत हो गयी.
उन्होने कहा कि लातेहार शहर (एनएच 75) पर सड़क के किनारे फ्लैंक (किनारा) कहीं एक फीट तो कहीं दो फीट तक है. जब सड़क में जब वाहन अधिक होते हैं तो बाइक आदि को नीचे उतारना पड़ता है, ऐसे में ही दुर्घटना होती है. उन्होने कहा कि अक्सर ऐसी दुर्घटना होती है और ये दुर्घटना नहीं हत्या है और इसके लिए संबंधित विभागों के पदाधिकारियों पर मुकदमा दर्ज होना चाहिए.
उन्होने कहा कि लोग एनएच व नगर पंचायत को टैक्स देते हैं. बावजूद इसके सड़क दुरूस्त नहीं है. जनता के टैक्स देती है और उन्हें लॉलीपॉप थमा दिया जाता है. उन्होने एनएच सड़क के फ्लैंकों को भरने एवं उक्त महिला के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है.