राज्य
लातेहार पहला जिला जहां सॉलिड एवं लिक्विड रिसोर्स मैनेजमेंट हो रहा है संचालित: उपायुक्त


लातेहार। राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित बहुउद्देशीय भवन में सॉलिड एवं लिक्विड रिसोर्स मैनेजमेंट (एसएलआरएम) कार्यक्रम के तहत निर्मित तृतीयक पृथक्करण केंद्र का विधिवत रूप से शुभारंभ उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता, भारतीय हरित सेवा के परियोजना निदेशक, सलाहकार सी. श्रीनिवासन, जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी, आईटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, जिला परिषद सदस्य विनोद उरांव व पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सुशील कुमार वअन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी व गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया.
उपायुक्त ने कहा कि लातेहार जिले को कचरा मुक्त बनाना है. जिला मुख्यालय स्थित बहुउद्देशीय भवन में निर्मित तृतीयक पृथक्करण केंद्र को आज पूर्ण रूप से क्रियाशील किया जा रहा. यहां पर एकत्रित कचरे का वैज्ञानिक ढंग से अंतिम पृथक्करण किया जाएगा. इसके अतिरिक्त जिले के प्रत्येक प्रखंड में ऐसे पृथक्करण केंद्रों की स्थापना की योजना है. जिससे संपूर्ण लातेहार में कचरे का समुचित और सुनियोजित प्रबंधन सुनिश्चित किया जा सकेगा.
लातेहार झारखंड का पहला जिला है जहां सॉलिड एवं लिक्विड रिसोर्स मैनेजमेंट (एसएलआरएम) कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है. उन्होंने परियोजना निदेशक सलाहकार सी श्रीनिवासन का धन्यवाद देते हुए कहा कि कचरा प्रबंधन की अवधारणा के प्रति इनकी दृष्टिकोण, वर्गीकरण और पुनरुपयोग के मामले में क्रांतिकारी साबित हुआ है. सॉलिड एण्ड लिक्विड रिसोर्स मैनेजमेंट पर परियोजना निदेशक, सलाहकार सी श्रीनिवासन के द्वारा अवांछित ठोस और तरल पदार्थों के उपचार और पुनर्चक्रण के विभिन्न पहलुओं पर व्यापक प्रकाश डाला गया.
मौके पर एसएलआरएम हेल्पलाइन नंबर 9234309942 को जारी किया गया. नागरिकों के लिए अपनी शिकायत दर्ज करने हेतु दिए गए नंबर पर संपर्क किया जा सकता है. इस दौरान के द्वारा एसएचजी दीदियों के बीच डस्टबिन, झाडू एवं सफाई उपकरण, साईकिल एवं ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए ट्राई साईकिल का वितरण किया गया. मौके पर ठोस और तरल कचरा प्रबंधन को लेकर शपथ ग्रहण कराया गया. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी अजय कुमार रजक, जिला आपूर्ति पदाधिकारी रश्मि लकड़ा, उपनिर्वाचन पदाधिकारी मेरी मड़की, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्रेयांश, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. चंदन, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता दीपक महतो, नगर प्रशासक राजीव रंजन आदि मौजूद थे.