महुआडांड़
हजरत अंजान शाह दाता के उर्स मुबारक पर कव्वाली का आयोजन


महुआडांड़( लातेहार)। महुआडांड़ हजरत अंजान शाह दाता के उर्स मुबारक के मौके पर परहाटोली पंचायत के नगरप्रतापुर में शनिवार रात कव्वाली का आयोजन किया गया. शाम छह बजे उर्फ कमिटी के द्वारा चादर चढ़ाया गया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनिका विधायक रामचंद्र सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व राजसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू, अनुमंडल पदाधिकारी विपिन कुमार दुबे, एसडीपीओ शिवपुजन बहेलिया शामिल हुए.
मुख्य अतिथि विधायक श्री सिंह के द्वारा फीता काटकर कव्वाली कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. मौके पर उर्स कमिटी के अध्यक्ष मोहम्मद मुस्तकीम एवं कमिटी के संयोजक कांग्रेस प्रदेश प्रतिनिधि मो इस्तेखार अहमद, हिन्दू महासभा अध्यक्ष मनोज जयसवाल, भानु प्रसाद, आजाद अहमद, मो मजहर खान, अजित पाल कुजूर, नुरूल अंसारी, अजय गुप्ता, कांग्रेस प्रखण्ड युवा अध्यक्ष अमिर सुहेल, मो रिन्कु, हयूम अंसारी, नसिम अंसारी, मो रानु खान, अधिवक्ता नवीन कुमार गुप्त, किशोर तिर्की, सरफराज उर्फ टेमन पूर्व सदर मो फहिम खान के द्वारा महिला कव्वाल बेबी जारा वारशी ( दिल्ली ) और कव्वाल समीर हयात निजामी एवं उनके टीम के सदस्यों को माला पहनाकर एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया.
खूबसूरत अंदाज में कव्वाल समीर हयात निजामी के द्वारा नात व कव्वाली गाया गया. हिंदू मुस्लिम, सिख, ईसाई, एकता पर भी ख़ूबसूरत गजल सुनाया. इस तरह कव्वाली का सिलसिला रात भर चलता रहा और लोगों ने खूब लुत्फ उठाया. इस दौरान दोनो कव्वाल की हौसला अफजाई के लिए प्रोग्राम के दौरान खुश होकर दर्शक के द्वारा इनाम भी दिया गया. महुआडांड़ थाना प्रभीरी मनोज कुमार के निर्देश पर उर्स मुबारक और कव्वाली के कार्यक्रम को लेकर पुख्ता इंतजाम थे. पुलिस बल की तैनाती की गई थी.
मनिका विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा कि हर वर्ष उर्स के अवसर पर हम सभी एक साथ मिलते है, बहुत खुशी की बात है, आपसी प्रेम, स्नेह व सौहार्द का ये बड़ा मिशाल है. पूर्व राजसभा सांसद धीरज साहू ने मंच से अपने संबोधन में अगले साल से प्रोग्राम के लिए कव्वाल का खर्च वहन की घोषणा की.