बालुमाथ
तत्कालीन सीओ के प्रयास से बालूमाथ की प्रतिमा को मिल सकी नौकरी
कमरुल आरफी, बालुमाथ
बालूमाथ के तत्कालीन अंचल अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह के द्वारा लिखित आश्वासन देने के बाद जाम हटाया गया था. जिसमें आश्रित को नौकरी देने की भी शर्त थी. प्रतिमा कुमारी ने बताया कि उसने प्रखंड कार्यालय, कुड़ू में अपना योगदान समर्पित कर दिया है. उसका योगदान स्वीकृत भी हो गया है. उसने बताया कि उसकी नियुक्ति में तत्कालीन अंचल अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह का अहम योगदान रहा है.
कुडू से अन्यत्र स्थानांतरण होने के बाद भी उन्होंने बड़े भाई और अभिभावक के रूप में हर स्तर पर बढ़-चढ़कर नौकरी के लिए प्रयास किया. जहां भी जिस स्तर पर मामला फंसा. उन्होंने अपने स्तर से प्रयास कर फाइल को आगे बढ़वाया. जिसके परिणामस्वरूप आज उसे नौकरी मिली है. इतना ही नहीं उन्होंने बड़े भाई की तरह मार्गदर्शन भी दिया.
आज प्रतिमा देवी काफी खुश है. उन्होंने तत्कालीन अंचल अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह को धन्यवाद दिया है. प्रतिमा देवी ने बताया कि आज वह काफी खुश है. कहा कि समाज में ऐसे लोग भी हैं, जो निस्वार्थ दूसरों की मदद करते हैं.