राज्य
जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की समीक्षा बैठक में उपायुक्त ने दिया कई दिशा निर्देश


इसके अलावा वित्तीय वर्ष 2024-2025 के लिए सीडी रेशियों पर चर्चा कर कइ आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये. सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न कार्यक्रम की समीक्षा कर लक्ष्य के अनरूप कार्य करने का निर्देश दिया. बैठक में दिसंबर 2024 तिमाही तक के वार्षिक साख योजना की समीक्षा की गई, जिसमें यह पाया गया कि लक्ष्य के अनुसार कार्य नहीं हुआ है.
उपायुक्त ने बैंकों को कहा कि इस मामले में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी, सभी बैंक लक्ष्य के अनरूप कार्य करना सुनिश्चित करें. बैठक में एलडीएम ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में बैंको की कुल उपलब्धि 61.21 प्रतिशत हुई है. सीडी रेसियो की समीक्षा में बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में जिले का सीडी रेसियो 43.29 प्रतिशत है.
किसान क्रेडिट कार्ड की समीक्षा में बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल एसीपी लक्ष्य 34855 निर्धारित है, इसके विरुद्ध 14148 किसानों का केसीसी ऋण दिया गया है जो लक्ष्य का 40 प्रतिशत है. किसान क्रेडिट कार्ड की समीक्षा में उपायुक्त ने लक्ष्य के अनुरूप किसानों को केसीसी का लाभ देने का निर्देश दिया. उपायुक्त के द्वारा समीक्षा क्रम में लक्ष्य के अनरूप प्राथमिकता के साथ ऋण स्वीकृति को लेकर एलडीएम को निर्देशित किया गया. उन्होंने कहा कि योजनाओं के संचालन में लापरवाही नहीं बरतें निर्धारित लक्ष्य को समय पूरा करें.
उपायुक्त ने एलडीएम के कार्यों से असंतुष्ट होकर नाराजगी जाहिर करते हुए हिदायत दी कि कार्यों में प्रगति नहीं पाए जाने पर नियमानुसार करवाई की जाएगी. बैठक में डीआरडीए निदेशक श्री प्रभात रंजन चौधरी, भारतीय रिजर्व बैंक रांची के प्रतिनिधि, एलडीएम, जिले के विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक, संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.