cele n
SS SUPERMART 4 x6
parween
Lat
carnival 1
lps 1
alisha 1
rachna
RPD NEW NEW
mahi
राज्‍यलातेहार

राष्‍ट्रीय लोक में 14 हजार से अधिक वादों का निष्‍पादन, पांच करोड़, 87 लाख रूपये का सेटलमेंट 

Execution of more than 14 thousand cases in Rashtriya Lok, settlement of five crore, 87 lakh rupees

लातेहार। शनिवार को व्यवहार न्यायालय लातेहार में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का ऑनलाइन उद्धघाटन झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश सह झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यकारी अध्यक्ष सुजीत नारायण प्रसाद ने किया. उन्होने अपने संबोधन में जिला के न्यायिक पदधिकारियों, जिला प्रशासन के अधिकारियों, अधिवक्ताओं, पीएलवी एवं वादकारियों को बढ़-चढ़ कर लोक अदालत में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया. उन्होने कहा कि लोक अदालत में वादों के निष्पादन से समय और पैसा दोनो की बचत होती है. उन्होंने विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी. श्री प्रसाद ने कहा कि सबके सहयोग से ही झारखंड में लोक अदालत के माध्यम से वादों का निष्पादन संख्या बेहतर है. राष्‍ट्रीय लोक अदालत में कुल 14 हजार एक सौ वादों का निपटारा किया गया और पांच करोड़, 87 लाख रूपये का सेटलमेंट किया गया.
सखी मंडल को दिये गये 16 लाख रूपये
राष्ट्रीय लोक अदालत में जेएसएलपीएस के तत्वावधान में स्थानीय सखी मंडल को प्रधान जिला एंव सत्र न्यायाधीष मनोज कुमार सिंह के द्वारा 16 लाख रूपये का चेक दिया गया. श्री सिंह ने चेक लेने वाली महिलाओं को शुभकामनाएं देते हुए प्राप्त रूपये से जीविकोपार्जन हेतु सही उपयोग करने एवं जीवन में आगे बढ़ने की सलाह दी.

विजेताओं को किया गया पुरस्कृत
राष्ट्रीय लोक अदालत में जिला स्तर पर आयोजित निबंध एंव पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार एंव सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया. निबंध प्रतियोगिता में कस्तूरबा गांधी बालिका स्कूल बरवाडीह की लक्ष्मी कुमारी को पहला, आरके प्लस टू हाई स्कूल चंदवा के आर्यन गौरव को दूसरा एवं कस्तूरबा गांधी बालिका स्कूल बरवाडीह की अंशु कुमारी को तीसरा पुरस्कार मिला. पेंटिंग प्रतियोगिता में कस्तूरबा गांधी बालिका स्कूल बरवाडीह की संध्या कुमारी को पहला, कस्तूरबा गांधी बालिका स्कूल बरवाडीह की ही रूपाली कुमारी को दूसरा एवं आरके प्लस टू हाई स्कूल चंदवा की पिंकी कुमारी को तीसरा पुरस्कार दिया गया. यह प्रतियोगिता जिला के छह स्कूलों में चल रहे लीगल लीट्रेसी क्लब में झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा चलाये गये 90 दिवसीय व्यापक जगरूकता कार्यक्रम के अंर्तगत आयोजित किया गया था.

ये रहे मौजूद
इस मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार सिंह, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश  प्रथम दिनेष कुमार मिश्रा, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीष तृतीय सुनिल दत्ता द्विवेदी, सीजेएम विक्रम आन्नद, एसीजेएम कुमारी जीव, सब जज तृतीय सह न्यायिक दण्डाधिकारी मिनाक्षी मिश्रा, जिला विधिक सेवा प्रधिकार के सचिव शिवम चौरसिया, एसडीजेएम प्रणव कुमार, स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष पन्नालाल एवं सदस्य, कंज्यूमर फाॅरम के प्रेसिडेंट एवं सदस्य, लातेहार जिला बार एसोसिएशन के इंचार्ज पंकज कुमार, एलएडीसीएस के अधिवक्ता, बार एसोसिएशन लातेहार के सदस्य, जिला प्रशान के पदाधिकारी, व्यवहार न्यायालय के कर्मचारीगण, पीएलवी के सदस्य, बैंक कर्मी सहित सैकड़ों की संख्या में वादकारी मौजूद रहे.

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button