राज्य
सड़क दुर्घटना में दो घायल, रिम्स रेफर


लातेहार। सदर थाना क्षेत्र के पोचरा मोड़ के पास एक सड़क दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों के द्वारा उन्हें सदर अस्पताल में लाया गया. यहां प्राथमिक इलाज कर रांची के रिम्स रेफर कर दिया गया है. दोनो की हालत नाजूक है.
घटना के मंगलवार की रात्रि तकरीबन आठ बजे की है. इस संबंध में बताया जाता है कि एक मोटरसाइिकल बारिस अंसारी व अशफाक अंसारी दोनो लातेहार शहर से अपने घर पोचरा जा रहे थे. इसी क्रम में विपरित दिशा से आ रही एक अज्ञात टेंपो ने उन दोनो को अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना में दोनो सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गये.
स्थानीय लोगों के द्वारा उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. डा श्रवण महतो के द्वारा उनका प्राथमिक इलाज कर रिम्स रेफर कर दिया गया. डा महतो ने बताया कि दोनो की हालत नाजूक है. अशफाक अंसारी ने कई बार उल्टियां भी की है. उसे हेड इंज्यूरी है. घटना की सूचना मिलने पर झामुमो नेता शमसुल होदा और अयूब खान आदि सदर अस्पताल पहुंचे और घायलों का चिकित्सकों से हाल चाल लिया.