लातेहार
होटवाग में रेजांगला कलश यात्रा का किया गया भव्य स्वागत
Rejangla Kalash Yatra was given a grand welcome in Hotwag of Latehar


इसके पश्चात जुलूस की शक्ल में लातेहार भ्रमण किया गया. कलश यात्रा के दौरान देश में जातिगत जनगणना कराने एवं लातेहार में ओबीसी आरक्षण करने की मांग की गई. इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों से आह्वान 18 नवम्बर को दिल्ली के जंतर मंतर में आयोजित यादव महजुटान कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग ले कर अहीर रेजिमेंट की आवाज को बुलंद करने की अपील की गयी.
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रांतीय यादव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पीतांबर दास, किरण यादव ,बलवंत यादव, मीरा देवी, राजधनी यादव, बिमलेश यादव, रंजन यादव, वृंदबिहारी यादव, मोहर सिंह यादव, रामप्रवेश यादव, पवन कुमार यादव, हीरा प्रसाद यादव, प्रमोद यादव, जनेश्वर यादव, प्रदीप यादव, मिथलेश यादव, रंजीत यादव, सन्तोष यादव, दरोगी यादव, हरिशंकर यादव, सत्येन्द्र यादव, मनोज यादव, रघुवीर यादव,समोधि यादव, बच्चन यादव, उमेश यादव, शिवनन्दन यादव व सागर यादव सहित यादव समाज के कई लोग शामिल थे.