cele n
SS SUPERMART 4 x6
parween
Lat
carnival 1
lps 1
alisha 1
rachna
RPD NEW NEW
mahi
लातेहार

होटवाग में रेजांगला कलश यात्रा का किया गया भव्य स्वागत

Rejangla Kalash Yatra was given a grand welcome in Hotwag of Latehar

लातेहार। मंगलवार को प्रांतीय यादव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पीतांबर दास के नेतृत्व में वर्ष 1962 में रेजांगला में शहीद हुए वीर  यादव जवानों के लहू मिश्रित मिट्टी ले कर निकली कलश यात्रा होटवाग के मां वैष्‍णवी फ्यूलस सेंटर पेट्रोल पंप पहुंची. यहां कलश में पुष्‍पाजंलि कर रेंजागला के शहीदों को श्रद्धांजलि‍ दी गयी. इसके बाद कलश यात्रा में शामिल अतिथियों को अंग वस्‍त्र भेंट कर स्‍वागत किया गया. मौके पर प्रदेश अध्‍यक्ष पीतांबर दास ने कहा कि 1962 में रेजांगला के युद्ध में 13 कुमाऊं बटालियन की चार्ली कंपनी में कुल 120 अहीर सैनिक थे. उन्‍होने तीन हजार से अधिक चीनी सैनिकों का सामना किया था. 114 अहीर जवानों ने देश की रक्षा में सर्वोच्च बलिदान दिया था. हमें उनके इस बलिदान को याद रखना है. उन्‍होने वीर शहीदों के सम्मान में अहीर रेजिमेंट की मांग की.

इसके पश्चात जुलूस की शक्‍ल में लातेहार भ्रमण किया गया. कलश यात्रा के दौरान देश में जातिगत जनगणना कराने एवं लातेहार में ओबीसी आरक्षण करने की मांग की गई. इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों से आह्वान 18 नवम्बर  को दिल्ली के जंतर मंतर में आयोजित यादव महजुटान कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्‍या में भाग ले कर अहीर रेजिमेंट की आवाज को बुलंद करने की अपील की गयी. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रांतीय यादव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पीतांबर दास, किरण यादव ,बलवंत यादव, मीरा देवी, राजधनी यादव, बिमलेश यादव, रंजन यादव, वृंदबिहारी यादव, मोहर सिंह यादव, रामप्रवेश यादव, पवन कुमार यादव, हीरा प्रसाद यादव, प्रमोद यादव, जनेश्वर यादव, प्रदीप यादव, मिथलेश यादव, रंजीत यादव, सन्तोष यादव, दरोगी यादव, हरिशंकर यादव, सत्येन्द्र यादव, मनोज यादव, रघुवीर यादव,समोधि यादव, बच्चन यादव, उमेश यादव, शिवनन्दन यादव व सागर यादव सहित यादव समाज के कई लोग शामिल थे.

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button