Latehar: झामुमो प्रत्याशी बैद्यनाथ राम इतिहास बनाने से चूक गये. लातेहार से लगातार दो बार कोई विधायक नहीं बन पाया, इस मिथक को बैद्यनाथ राम नहीं तोड़ पाये. भाजपा के प्रकाश राम ने उन्हें 752 वोटों से हरा कर एक सुनहरा इतिहास बनाने से रोक दिया. दोनो के बीच कांटे की टक्कर हुई और अंतिम राउंड में जा कर फैसला हुआ. तीन बार के विधायक बैद्यनाथ राम शुरूआती मतगणना में बढ़त बनाये हुए थे, लेकिन सातवें राउंड के बाद वे पिछड़ते चले गये. हालांकि 22 वें राउंड में बैद्यनाथ राम ने 530 वोटों लीड बनायी, लेकिन अंतिम व 24 राउंड में वे प्रकाश राम से पिछड़ गये. बैद्यनाथ राम को इवीएम में कुल 95686 और प्रकाश राम को 96438 मत मिले. प्रकाश राम ने जीत का श्रेय आम मतदाताओं को दिया और कहा कि यह जीत उनकी व्यक्तिगत नहीं है, बल्कि यह जीत आम मतदाताओं की है. वहीं बैद्यनाथ राम ने भी हार स्वीकार करते हुए कहा कि जनता का फैसला उनके सिर आंखों पर है.
Adevrtisement
समर्थकों की धड़कनें बढ़ गयी थी
इस चुनाव में भाजपा व झामुमो में कांटे की टक्कर देखने को मिली. टी-20 जैसा रोमांच देखा गया. जिस प्रकार किक्रेट में आखरी ओवर तक लोग टकटकी लगाये रहते हैं, ठीक उसी प्रकार से इस चुनाव में भी लातेहार विधानसभा क्षेत्र से लोगों को अंतिम ओवर (राउंड) में जा कर परिणाम मिला. दोनो प्रत्याशियों के बीच हर राउंड में एक हजार के उपर नीचे बढ़़त दर्ज की गयी. कोई यह दावे से नहीं कह सकता था कि किसे जीत मिलेगी. दोनो प्रत्याशियों के समर्थकों की धड़कने बढ़ी हुई थी. लोग पत्रकारों से पल पल की जानकारी ले रहे थे.
Adevrtisement
पिछले चुनाव में बैद्यनाथ राम ने प्रकाश को हराया था
पिछले विधानसभा चुनाव (2019) में झामुमो के बैद्यनाथ राम ने भाजपा के प्रकाश राम को 16,328 वोटों से हराया था. बैद्यनाथ राम को 76,507 और प्रकाश राम को 60,179 मत मिले थे. इससे पहले साल 2009 में भाजपा के प्रत्याशी के रूप में बैद्यनाथ राम ने राजद से चुनाव लड़ रहे प्रकाश राम को मात्र 438 वोटों से हराया था. प्रकाश राम भी दो बार विधायक रह चुके हैं. उन्होने साल 2014 के विधानसभा चुनाव में झाविमो प्रत्याशी के रूप में भाजपा के बृजमोहन राम को 26,787 वोटों से हराया था. जबकि 2005 के चुनाव में उन्होने झामुमो के रामदेव गंझू को 5398 वोटों से हरा कर पहली बार विधायक बने थे.