झारखंड डेस्क
झारखंड में एक बार फिर इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी. गठबंधन के विधायक सीएम हेमंत सोरेन के नेतृत्व में आज शाम चार बजे गर्वनर हाउस जायेगें और सरकार बनाने का दावा पेश करेगें. इससे पहले सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में इंडिया गठबंधन विधायकों की बैठक कांके रोड स्थित सीएम अवास में हुई. इस बैठक में झामुमो समेंत गठबंधन के अन्य दलों के नेताओं ने भाग लिया. बैठक में मनिका विधायक रामचंद्र सिंह समेंत मथुरा महतो, योगेंद्र महतो, चमड़ा लिंडा, सविता महतो, लुइस मरांडी, दीपक बिरुआ और रामदास सोरेन आदि मौजूद थे. हेमंत सोरेन चौथी बार झारखंड के मुख्यमंत्री बनेंगे. 26 नवंंबर को हेमंत सोरेन शपथ लेगें. जैसी की सूचना है झामुमो से छह और कांग्रेस से चार मंत्री बनाये जायेगें. शपथ ग्रहण समारोह में इंडिया गठबंधन के शीर्ष नेताओं के आने की सूचना है. कांग्रेस के राहुल गांधी, राजद के तेजस्वी यादव, सीपीआईएमएल के दीपांकर भट्टाचार्य जैसे नेता शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं.
Advertisement
Advertisement





