Latehar: मनिका विधायक रामचंद्र सिंह के प्रतिनिधि हरिशंकर यादव ने रामचंद्र सिंह को झारखंड सरकार के मंत्रीमंडल में स्थान देने का आग्रह सीएम हेमंत सोरेन से किया है. इससे पहले उन्होने झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में मनिका विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र सिंह को विजयी बनाने पर मनिका विधानसभा क्षेत्र मतदाताओं के प्रति आभार प्रकट किया और उन्हें धन्यवाद दिया.
Advertisement
उन्होने कहा कि यह जीत मनिका विधानसभा क्षेत्र के आम मतदाताओं की जीत है. लोगों ने लगातार दूसरी बार उन्हें विधायक चुन कर बता दिया कि रामचंद्र सिंह क्षेत्र में कितने लोकप्रिय हैं. श्री यादव ने कहा कि रामचंद्र सिंह ने अपने हर कार्यकाल में क्षेत्र के विकास को प्रमुखता दी है. उन्होने विकास के साथ कोई समझौता नहीं किया है. यही कारण है कि झारखंड सरकार के द्वारा उन्हें उत्कृष्ट विधायक चुना जा चुका है.
Advertisement
विधायक श्री सिंह ने क्षेत्र की समस्याओं को प्रमुखता से विधानसभा में उठाया है. चाहे वह जिले में हाल सर्वे में गड़बड़ी का हो या फिर मंडल डैम निर्माण का हो या फिर एनएच के द्वारा अधिग्रहण किये जा रहे भूमि का कम मुआवजा देने का हो. यादव ने कहा कि प्रदेश में इंडिया गठबंधन हवा चल रही है. हेमंंत सोरेन फिर से मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. श्री यादव ने कहा कि इस बार विधायक रामचंद्र सिंह को मंत्रीमंडल में जगह मिलना चाहिए. उन्होने शीर्ष नेतृत्व का भरोसा टूटने नहीं दिया. वे मंत्री बनने के पूरे हकदार हैं.