राज्य
इंटर कला में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय मनिका व हेरहंज का रिजल्ट शत प्रतिशत
लातेहार। इंटरमीडिएट कला संकाय परीक्षा 2025 में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय मनिका का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा है. इस वर्ष विद्यालय की कुल 63 छात्राएं इंटर कला परीक्षा में शामिल हुई थी. इनमें 56 छात्राओं ने प्रथम श्रेणी व सात ने द्वितीय श्रेणी से परीक्षा उर्तीण की. विद्यालय की छात्रा आरती कुमारी ने सर्वाधिक 84.8 प्रतिशत अंक ला कर जिले के टॉप 10 में नौं वां स्थान प्राप्त किया है.

जबकि विद्यालय की पूजा कुमारी ने 79.40 प्रतिशत, मोहिनी कुमारी ने 78.80 प्रतिशत, रंगिता कुमारी कुमारी ने 78.6 प्रतिशत और रेखा कुमारी ने 77.4 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय में टॉप फाइव में शामिल हुई हैं. इसी प्रकार झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय की कुल 35 छात्राओं ने इंटर कला की परीक्षा दी थी. जिसमें सभी छात्रायें प्रथम श्रेणी से उर्तीण हुई हैं.





