लातेहार विधानसभा क्षेत्र से झामुमो के स्थानीय प्रत्याशी बैद्यनाथ राम को लातेहार शहरी क्षेत्र (नगर पंचायत) क्षेत्र में भाजपा के प्रकाश राम से तकरीबन तीन हजार वोट कम मिले. हालांकि ओवर ऑल में प्रकाश राम बैद्यनाथ राम से 434 वोटों से जीते. लातेहार नगर पंचायत में कुल 19 मतदान केंद्र आते हैं. मतदान केंद्र संख्या 194 से मतदान केंद्र संख्या 212 तक नगर पंचायत के कुल 15 वार्डों में अवस्थित हैं. किसी-किसी वार्ड में दो-दो मतदान केंद्र हैं. मतदान केद्रवार प्रकाश राम व बैद्यनाथ राम के मिलने वाले मतों की बात करें तो मतदान केंद्र संख्या 194 के उत्क्रमित उच्च विद्यालय में प्रकाश राम को 446 और बैद्यनाथ राम को 316 मत मिले. जबकि उत्क्रमित मध्य विद्यालय अमवाटीकर के मतदान केंद्र संख्या 195 में प्रकाश राम को 242 और बैद्यनाथ राम को 486, जबकि इसी विद्यालय के मतदान केंद्र संख्या 196 में प्रकाश राम को 113 और बैद्यनाथ राम को 610, मुख्यमंत्री उत्कृठ विद्यालय स्थित मतदान केंद्र संख्या 197 में प्रकाश राम को 756 और बैद्यनाथ राम को 157, राजकीय बुनियादी विद्यालय स्थित मतदान केंद्र संख्या 198 में प्रकाश राम को 546 और बैद्यनाथ राम को 162 मत मिले.
Advertisement
मध्य विद्यालय बाजार के मतदान केंद्र संख्या 199 में प्रकाश राम को 412 और बैद्यनाथ राम को 122, इसी विद्यालय के मतदान केंद्र संख्या 200 में प्रकाश राम को 451 और बैद्यनाथ राम को 63, मवि बाजार अंबाकोठी के मतदा केंद्र संख्या 201 में प्रकाश राम को 437 और बैद्यनाथ राम को 71, इसी विद्यलाय के मतदान केंद्र संख्या 202 में प्रकाश राम को 390 और बैद्यनाथ राम को 91, उत्क्रमित उच्च विद्यालय आश्रम के मतदान केंद्र संख्या 203 में प्रकाश राम को 273 और बैद्यनाथ राम को 122, इसी विद्यलाय के मतदान केद्र संख्या 204 में प्रकाश राम को 541 और बैद्यनाथ राम को 132 वोट मिले. जबकि प्राथिमक विद्यालय राजहार के मतदान केंद्र संख्या 205 में प्रकाश राम को 257 और बैद्यनाथ राम को 294, प्राथमिक विद्यालय बानपुर (अटल क्लिनिक) के मतदान केंद्र संख्या 206 में प्रकाश राम को 531 और बैद्यनाथ राम को 128 मत प्राप्त हुए.
Advertisement
सामुदायिक भवन डुरूआ के मतदान केंद्र संख्या 207 में प्रकाश राम को 529 और बैद्यनाथ राम को 128, कन्या मध्य विद्यालय डुरूआ के मतदान केंद्र संख्या 208 में प्रकाश राम को 169 और बैद्यनाथ राम को 373, यहीं के मतदान केंद्र संख्या 209 में प्रकाश राम को 273 और बैद्यनाथ राम को 309, सामुदायिक भवन बाजार, डुरूआ के मतदान केंद्र संख्या 210 में प्रकाश राम को 337 और बैद्यनाथ राम को 351, उत्क्रमि उच्च विद्यालय करकट के मतदान केंद्र संख्या 211 में प्रकाश राम को 224 और बैद्यनाथ राम को 412 तथा इसी विद्यालय के मतदान केंद्र संख्या 212 में प्रकाश राम को 419 और बैद्यनाथ राम को 216 मत प्राप्त हुए. शहरी क्षेत्र में प्रकाश राम को कुल 7346 और बैद्यनाथ राम को कुल 4415 मत मिले. बैद्यनाथ राम शहरी क्षेत्र में कुल 2931 मतों से पिछड़ गये.