
लातेहार। महुआडांड़ अनुमंडल के दुरूप पंचायत के मौनाडीह गांव के मोड़ पर एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. घटना गुरूवार की है. इस दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक रौशन बृजिया (पुरानडीह) गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महुआडांड़ लाया गया.







