महुआडांड़
प्रतिस्पर्द्धाओं से प्रतिभाओं को मिलता है मौका: रामचंद्र सिंह


खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण अंग है. एसडीओ ने भी खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला. टूर्नामेंट में कुल 16 टीम ने भाग लिया था. फाइनल मैच शहीद क्लब और कलाम क्लब के बीच खेला गया. रोमांचक मुकाबले में शहीद क्लब ने कलाम स्पोर्ट्स क्लब को छह रनों से हरा दिया. शहीद क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 94 बनाए. जबकि कलाम क्लब निर्धारित 12 ओवर में 88 रन ही बना सकी.
विजेता शहीद क्लब को 31,000 रुपये नकद एवं ट्रॉफी और उपविजेता टीम को 21,000 रुपये नकद एवं ट्रॉफी दिया गया. वहीं जुगनू फैशन की ओर से विजेता टीम को 10,000 रुपए का जगद पुरस्कार दिया गया. मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार कलाम क्लब के महसर अंसारी व मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार राजा स्पार्की को दिया गया. बेस्ट कैच टेकर का पुरस्कार दिलीप व बेस्ट बॉलर का पुरस्कार शुभम को दिया गया.
टूर्नामेंट के को-ऑर्डिनेटर ने बताया कि इस वार्षिक आयोजन का उद्देश्य क्षेत्र के युवाओं को खेल के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना है. मंच का संचालन महताब आलम और लक्की अली ने किया. फाइनल मैच में अंपायरिंग शमशाद अहमद और मुजाहिद अहमद ने की. मौके पर बीडीओ संतोष बैठा, संत जोसेफ के प्राचार्य फादर दिलीप, उप प्रमुख अभय मिंज, कांग्रेस प्रदेश प्रतिनिधि इफ्तेखार अहमद, कांग्रेस युवा प्रखंंड अध्यक्ष अमीर सुहेल, अजीत पाल कुजूर, रामनरेश ठाकुर, नूरूल अंसारी, रानू खान, सहित कई गणमान्य व्यक्ति एवं सैकड़ों खेलप्रेमी मौजूद थे. 