


लातेहार। प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के लवलेश गंझु के घर पर सोमवार को इश्तहार चिपकाया गया है बालूमाथ थाना पुलिस ने न्यायालय से आदेश जारी होने पर इसकी तमिल की है. थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार ने बताया कि बालूमाथ थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर अमित कुमार रविदास के नेतृत्व में दल बल के साथ बालूमाथ काण्ड संख्या-203/2022, धारा-147/148/149/387/120ब भादवि, 25(1-B)a (1-A)/26/35 आर्म्स, 25(6)/25(7) आर्म्स अमेंडमेंड एक्ट एवं 17 सीएलएक्ट में फरार चल रहे जेजेएमपी उग्रवादी संगठन के प्राथमिकी अभियुक्त लवलेश गंझु उर्फ लवलेश जी, पिता स्व. प्रधान गंझु, बालू, थाना बालूमाथ, जिला लातेहार के विरुद्ध न्यायालय द्वारा निर्गत इश्तेहार को विधिवत दो स्वतंत्र गवाहों के समक्ष अभियुक्त के घर के बाहर दीवार पर चस्पा किया.
उसके परिजनों को हिदायत दिया गया कि अभियुक्त को न्यायालय में एक माह के अन्दर आत्मसमर्पण कराएं नहीं तो उनके विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.