LPS
alisha
राज्‍य

फरार आरोपियों के घरों में चिपकाया इस्‍तेहार, कुर्की जब्‍ती भी की गयी

लातेहार। अदालत से आदेश निर्गत होने के बाद बालूमाथ पुलिस ने फरार अपराधियों के घरो में इस्‍तेहार चिपकाया है. पुलिस अवर निरीक्षक होसेन डांग के नेतृत्व में पुलिस बल की टीम ने बालूमाथ थाना कांंड संख्या 03/22, भादवि की धारा 147/387/120बी, 25(1-B)a (1-A)/26/35 आर्म्स, 25(6)/25(7) आर्म्स अमेंडमेंड एक्ट एवं 17 सीएलए के प्राथमिकी अभियुक्त सुदेश गंझू उर्फ प्रभात जी, पिता जगदेव गंझू, लक्षीपुर डोकर थाना- बालूमाथ के घर इस्‍तेहार चिकपाया है.

Advertisement

उसके परिजनों को बताया गया कि अगर वह एक माह के अन्दर आत्मसमर्पण नहीं करता है तो उनके विरुद्ध कुर्की जब्‍ती की कार्रवाई की जायेगी.

Advertisement

पुलिस ने बालूमाथ थाना कांड संख्या 240/20 के अभियुक्‍त सुदेश गंझू उर्फ प्रभात जी,  अजीत गंझू उर्फ पालेन्द्र जी, दरसू गंझू के द्वारा पूर्व में चिपकाए गए इस्तेहार का समय सीमा पर अनुपालन नहीं किए जाने पर बारी बारी से उनके घरों मे कुर्की जब्‍ती की कार्रवाई की गयी.

Advertisement

rani
Shubham Sanwad

Related Articles

Back to top button