भगवान बिरसा मुंडा की अदम्य साहस ने स्वाधीनता आंदोलन को धारदार बनाया: बीडीओ
बालुमाथ प्रखंड कार्यालय में मनायी गयी बिरसा जयंती

कमरूल आरफी (बालुमाथ)
Latehar: 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंंडी जयंती के अवसर पर प्रखंड कार्यालय परिसर में कार्यक्रम आयोजित की गयी. मौके पर बीडीओ सोमा उरांव व अंचलाधिकारी विजय कुमार सहित अन्य कई लोगों ने प्रखंड परिसर में स्थापित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धाजंलि दी. मौके पर बीडीओ उरांव ने कहा कि भगवान बिरसा की कुर्बानियों को भुलाया नहीं जा सकता. उनके अदम्य साहस के कारण ही भगवान बिरसा मुंडा को धरती आबा के नाम से भी जाना जाता हैं. आज ही के दिन झारखंड की स्थापना हुई थी. उन्होने झारखंड स्थापना दिवस की बधाई दी और कहा कि झारखंड राज्य के गठन का आज 24 वर्ष पूरा हुआ है. इस मौके पर कई प्रखंड एवं अंचलकर्मी मौजूद रहे. बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी भगवान बिरसा मुंडा की जयंती मनाई गई. यहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रकाश बड़ाइक ने बिरसा मुंडा के तस्वीर पर माल्यार्पण कर धरती आबा के कुर्बानियों का स्मरण किया.



