चान्हो। प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रबंध समिति की बैठक आयोजित किया गया. इसकी अध्यक्षता पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने की. मौके पर पूर्व मंत्री ने कहा हर प्रखंड में अस्पताल प्रबंध समिति की बैठकों का सिलसिला जारी है. इसका मुख्य उदेश्य प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाना है. उन्होने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य से सही बेहतर समाज की कल्पना की जा सकती है. एक स्वस्थ्य शरीर में ही स्वस्थ्य मन का वास होता है. आगे कहा कि झारखंड सरकार समाज के हर तबके के लोगों के लिए योजनायें तैयार कर रही है. उन्होने इसका लाभ लेने एवं आत्मनिर्भर बनने की अपील लोगों से की. मौके पर उन्हें केंद्र का भी निरीक्षण किया और स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करने का निर्देश दिया. मौके पर अस्पताल प्रभारी एवं सभी कर्मचारी मौजूद थे.