LPS
alisha
राज्‍य

घूस लेते एसडीओ ऑफिस का कंप्‍यूटर आपरेटर गिरफ्तार

हजारीबाग। भ्रष्‍टाचार निरोधक ब्‍यूरो हजारीबाग की ट्रैप टीम ने 10 हजार रूपये घूस लेते हुए अनुमंडल  पदाधिकारी कार्यालय, सिमरिया के कंप्‍यूटर आपरेटर (गोपनीय) आफताब अंसारी (32) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Adertisement

इस संबंध में भ्रष्‍टाचार निरोधक ब्‍यूरो हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक कार्यालय से एक  प्रेस विज्ञप्ति जारी किया गया है. विज्ञप्ति में बताया गया है कि सिमरिया थाना क्षेत्र के इचाक, नावाटांड़ के अनिल कुमार ने आवेदन दे कर बताया कि उनके द्वारा सिमरिया थाना नंबर 211, खाता संख्‍या 22, प्लॉट संख्‍या 1166 रकबा 88 डिसमिल मधे रकबा 31.5 डिसमिल जमीन की मापी को ले कर एक अपील भूमि सुधार उप समार्हत्ता सिमरिया के न्‍यायालय में किया गया है.

Adertisement

इसका वाद संख्‍या 21/23-24 है. अनिल ने आवेदन में बताया है कि अपने वाद की जानकारी के लिए जब वह भूमि सुधार उप समार्हत्ता सिमरिया के स्‍टेनो आफताब से मिले तो उन्‍होने कहा कि वह आपके पक्ष में निर्णय लिखवा देगें लेकिन इसके लिए उन्‍हें 60 हजार रूपये देने होगें. लेकिन वे घूस देना नहीं चाहते थे.

Adertisement

rani

आवेदन की सत्‍यापन के बाद आरोपी के द्वारा आवेदन से 10 हजार रूपये अग्रीम राशि मांगे जाने की बात को सत्‍य पाया गया. इसके बाद मामला दर्ज कर भ्रष्‍टाचार निरोधक ब्‍यूरो हजारीबाग की गठित ट्रेप टीम के द्वारा आफताब अंसारी की गिरफ्तारी की गयी.

Shubham Sanwad

Related Articles

Back to top button