राज्य
घूस लेते एसडीओ ऑफिस का कंप्यूटर आपरेटर गिरफ्तार

हजारीबाग। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो हजारीबाग की ट्रैप टीम ने 10 हजार रूपये घूस लेते हुए अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय, सिमरिया के कंप्यूटर आपरेटर (गोपनीय) आफताब अंसारी (32) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
Adertisement
इस संबंध में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक कार्यालय से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी किया गया है. विज्ञप्ति में बताया गया है कि सिमरिया थाना क्षेत्र के इचाक, नावाटांड़ के अनिल कुमार ने आवेदन दे कर बताया कि उनके द्वारा सिमरिया थाना नंबर 211, खाता संख्या 22, प्लॉट संख्या 1166 रकबा 88 डिसमिल मधे रकबा 31.5 डिसमिल जमीन की मापी को ले कर एक अपील भूमि सुधार उप समार्हत्ता सिमरिया के न्यायालय में किया गया है.
Adertisement
इसका वाद संख्या 21/23-24 है. अनिल ने आवेदन में बताया है कि अपने वाद की जानकारी के लिए जब वह भूमि सुधार उप समार्हत्ता सिमरिया के स्टेनो आफताब से मिले तो उन्होने कहा कि वह आपके पक्ष में निर्णय लिखवा देगें लेकिन इसके लिए उन्हें 60 हजार रूपये देने होगें. लेकिन वे घूस देना नहीं चाहते थे.
Adertisement
