लातेहार। एक लड़की को मोटरसाइकिल से धक्का मार कर पिटाई के डर से भाग रहे एक युवक की मौत गहरे खाई में गिरने से हो गयी. उसकी पहचान अरविंद सिंह के रूप में की गयी है. वह घटना जिले के छिपादोहर थाना क्षेत्र के सैलरियाटांड़ का रहने वाला था.
विज्ञापन
मृतक के परिजनों ने बताया कि अरविंद सिंह और उसका भाई राहुल सिंह एक मोटरसाइकिल से शनिवार की रात लातेहार से अपने गांव की ओर जा रहे थे. इसी दौरान कोने गांव के समीप मोटरसाइकिल से एक लड़की को धक्का लग गया. हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार दोनों लोग भी सड़क पर गिर गए. लड़की को चोट लगा देखकर आसपास के लोगों ने मोटरसाइकिल सवार युवकों को पकड़ने का प्रयास किया.
विज्ञापन
भीड़ को देखकर दोनों युवक डर गए और जंगल की ओर भागने लगे.अंधेरा होने के कारण उन्हें जंगली रास्ता का पता नहीं चला और अरविंद सिंह खाई में जा गिरा. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसका भाई उसे छोड़ कर भाग गया. रविवार को वह अपने घर पहुंचा और परिजनों को घटना की जानकारी दी. इसके बाद परिजनों ने लातेहार पुलिस को मामले की सूचना दी. घटना स्थल पर पहुंचकर देखा कि अरविंद सिंह की मौत हो गयी है.
विज्ञापन
पुलिस कर रही है मामले की छानबीन
घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना प्रभारी दुलड़ चौड़े घटनास्थल पर पहुंचीं और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. यहां पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.