राज्य
लकड़बग्घा का शव मिला, सड़क किनारे दुर्घटना की आशंका

लातेहार। एनएच 75 पर मनिका हाई स्कूल के पास सड़क के किनारे एक लकड़बग्घा का शव बरामद किया गया है. शव पर चोट के निशान पाए गए है.
कयास लगाया जा रहा है कि किसी वाहन की चपेट में आ कर लकड़बग्घा मारा गया है. शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने मनिका हाई स्कूल के पास स्थित सड़क के किनारे झाड़ियों में एक मृत जानवर का शव पड़ा हुआ देखा. पहले तो अफवाह उड़ी की यह किसी बाघ का शव है. इसके बाद वन विभाग को सूचना दी गई. रेंजर ठाकुर पासवान के नेतृत्व में एक टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और छानबीन की. शव की पहचान लकड़बग्घा के रूप में की गई.
रेंजर पासवान ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि लकड़बग्घा को किसी वाहन ने टक्कर मारी, जिससे उसकी मौत हुई. संभावना है कि यह घटना रात में सड़क पार करते समय हुई हो.पोस्टमार्टम के लिए पशु विशेषज्ञ चिकित्सकों को बुलाया गया. डॉक्टर रवि नंदन ने शव का पोस्टमार्टम करने के बाद बताया कि लकड़बग्घा के कंधे की हड्डी टूट गई थी. वाहन के धक्के से उसकी मौत हुई है.
