alok neew
lps 1
dps 1
alisha 1
झारखंड

झारखंड के एड वर्ल्ड कंपनी के नेशनल प्रमोटर को दिल्ली में मिला भारत बिजनेस अवार्ड

National promoter of Jharkhand's Ad World Company received Bharat Business Award in Delhi.

Jharkhand Desk

झारखंड के ऐड ऑर्ल्ड कम्पनी ऑनलाइन मार्केटिंग में आज पूरे भारत में परचम लहरा रहा है. यही कारण है कि ऐड ऑर्ल्ड कंपनी के नेशनल प्रमोटर को मास्टर ऑफ एक्सीलेंस अवॉर्ड और उनके टीम को दिल्ली में भारत बिजनेस अवॉर्ड्स मिला हैं. मास्टर ऑफ़ एक्सीलेंस अवॉर्ड और भारत बिजनेस अवॉर्ड्स ताईकी मीडिया लिमिटेड के द्वारा दिया गया है.

Advertisement

इस अवार्ड्स समारोह में देश भर से कई बिजनेसमैन शामिल हुए थे.ऐड ऑर्ल्ड के नेशनल प्रमोटर असित चक्रवर्ती ने बताया कि हमारी कंपनी 5 साल पहले झारखंड के रांची से शुरुआत की थी. आज पूरे भारत में हमारी कंपनी का अलग पहचान बन गया है.

Advertisement

हालांकि असित चक्रबर्ती ने बताया कि हमारी टीम 25 सालों से नेटवर्किंग के काम कर रही है. उन्होंने बताया कि आज इस कंपनी में झारखंड उड़ीसा ,बंगाल ,छत्तीसगढ़ ,तमिलनाडु ,कर्नाटक मध्यप्रदेश ,तेलंगाना ,राजस्थान ,गुजरात और अन्य कई राज्यों के लोग काम कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि ऐड ऑर्ल्ड कम्पनी पर्सनल केयर ,आयुर्वेद केयर और किचन केयर पर काम कर रही है. आज इस कंपनी को देश भर लोगों का काफी प्यार मिल रहा है.

shubhamsanwad.com

अगर आपके पास भी कोई तथ्‍यपरक खबर है तो हमें दें. विज्ञापनों कें लिए संपर्क करें 9471504230/9334804555

shubhamsanwad.com

अगर आपके पास भी कोई तथ्‍यपरक खबर है तो हमें दें. विज्ञापनों कें लिए संपर्क करें 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button