राज्य
पिता व तीन बच्चो के शव घर में मिले, क्षेत्र में सनसनी


Ranchi: झारखंड के गिरिडीह जिला के खुखरा थाना क्षेत्र के एक घर से पिता और उसके तीन बच्चो का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है. इनमें दो पुत्री व एक पुत्र का शव है. घटना खुखरा थाना क्षेत्र के महेशलिट्टी गांव की है. जिनके शव मिले उनमें सनाउल (36) और उनके तीन बच्चे शामिल हैं. उसका शव फंदे से लटकता मिला है. मरने वालों में सनाउल की पुत्री आफरीन (12), जेबा नाज (06) और पुत्र सफाउल (08) शामिल है.
रविवार को जब इस घटना की खबर लोगों को मिली तो उन्होने पुलिस को इसकी इतला की. सूचना मिलते ही खुखरा थाना की पुलिस महेशलिट्टी गांव पहुंची. पुलिस ने चारों शवों का पोस्टमार्टम करने के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना के पीछे की वजह पुलिस तलाशने में लगी है.
पुलिस इसकी जांच कर रही है कि सनाउल ने ही अपने बच्चों की हत्या कर फांसी से लटक का आत्महत्या कर ली या फिर कोई और वजह है. पुलिस हर पहलु की जांच कर रही है. पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि किसी बाहरी तत्व का इसमें कोई हाथ तो नहीं.