लातेहार। गणतंत्र दिवस की संध्या रेलवे स्टेशन रोड के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर भवन में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान जिले के वरीय पत्रकार सह शुभम संवाद.काॅम के झारखंड ब्यूरो हेड आशीष टैगोर को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बेहतर संंयोजन व मंच संचालन के लिए यह स्मृति चिन्ह अनुमंडल पदाधिकारी अजय कुमार रजक व जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार ने श्री टैगोर को स्मृति चिन्ह भेंट किया.
Advertisement
मौक पर एसडीओ श्री रजक ने कहा कि श्री टैगोर जिला प्रशासन का एक अंग बन चुके हैं. सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन इनके बिना यहां अधूरा है. उन्होने श्री टैगोर को प्रशासन का एक एसेट बताया. वहीं डीइओ प्रिंस कुमार ने भी श्री टैगोर के कार्यों की प्रशंसा की और कहा कि श्री टैगोर का सहयोग हमें प्रशासन को मिलता रहा है.
Advertisement
वहीं सम्मान पाने के बाद श्री टैगोर ने उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता एवं जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया और कहा कि सम्मान या पुरस्कार मिलने से हौसला अफजाई होती है. उन्होने अपने सभी शुभेच्छुओ को इसके लिए आभार प्रकट किया है.
Advertisement
श्री टैगोर को सम्मान मिलने पर पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम, समाजसेवी असीम कुमार बाग, विनोद कुमार साहू, राजेश कुमार गुप्ता उर्फ भोला, अधिवक्ता सुनील कुमार, बीमा अभिकर्ता बद्री प्रसाद व देवाशीष कुमार, पत्रकार चंद्रप्रकाश सिंह व मनीष उपाध्याय, देवाशीष कुमार, राजू रंजन सिंह, रामप्यारे प्रसाद, उपेंद्र प्रसाद, विशाल चंद्र साहू, रामदेव प्रसाद, पंचम प्रसाद, रंजीत कुमार, रविंद्र प्रजापति, संजय प्रसाद, ओम प्रकाश प्रसाद व संतोष प्रसाद आदि ने बधाई दी है.